Arun Jaitley के बेटे Rohan Jaitley निर्विरोध चुने गए DDCA के अध्यक्ष | वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 1

Advocate Rohan Jaitley, son of late Union Minister Arun Jaitley, was on Saturday elected unopposed president of the Delhi and District Cricket Association (DDCA) after the lone candidate who had filed his nomination against him withdrew his candidature.The final list of candidates was declared by the Election Returning Officer, after the deadline for withdrawal of candidature forcandidates expired on Saturday. Elections for six posts are to be held between November 5 and 8.

दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। रोहन जेटली के सामने जो शख्स डीडीसीए के अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा था उस शख्स ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। वहीं, रोहन जेटली को डीडीसीए के बाकी गुटों से समर्थन मिला था। यही वजह रही कि वे निर्विरोध डीडीसीए अध्यक्ष चुने गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद समेत 6 पदों के लिए इसी महीने चुनाव होने थे, लेकिन डीडीसीए के लोकपाल ने इनको रद कर दिया था। हालांकि, अब सभी चीजें स्पष्ट हो गई हैं। इसी बीच रोहन जेटली को दिल्ली क्रिकेट की कमान मिल गई है।

#DDCA #ArunJaitley #RohanJaitley